मै तो शमा बनके जल उठी पर मेरे जलनेसे संगणक तो चालू नही हो सका!!अब कोई क्या करे जब बारह, बारह घंटे बिजली गुल रहे??इनवर्टर पे नेट कनेक्ट किया पर इनवर्टर बिना बिजलीके चार्ज कैसे हो!!इसलिए मेरे दोस्तों आपकी क्षमा मांगती हूँ के न तो किसी औरके चिट्ठेपे जाके आनंद उठा पा रही हूँ, नाही अपने चिट्ठेपे लिख पा रही हूँ! अपनी बनाई छोटी-सी फ़िल्म काभी संपादन रुक गया है क्योंकि पेशेवर संपादक रातको तो आ नही सकते !दूसरे कई सारे ब्लॉग से जुड़कर बड़ी खुश हो रही थी के अब आसानीसे जी चाहे वहाँ फुदक फुदक के चली जाया करुँगी ! खैर, इस नए दिनक्रम की आदत पड़ने मे कुछ वक़्त ज़रूर लगेगा। जहाँ चाह वहाँ राह, तो कुछ दिनोमे इसकाभी कुछ न कुछ हल तो निकालाही जाएगा!
अब शब्बा ख़ैर कहते हुए अलविदा लेती हूँ! दो पलही सही, कुछ तो संवाद साध सकी!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
ये तो भारी दिक़्क़त है। एक इंवर्टर लगा लीजिए सिर्फ़ कम्प्यूटर के लिए। कॉन्फ़िगरेशन रवि रतलामी जी बता देंगे। :-)
यह दैनिक परेशानियां तो चलती रहेंगी और हमारे द्वारा आपका इन्तजार भी...जब भी मौका लग जाये..ऐसे ही आते रहिये. जान लिजिये कि हम आपका इन्तजार करते हैं हर हाल में.
हम तो दिन में इन्वेर्टर पर ही काम करते है....उ.प में जो रहते है.....खैर लगे रहिये ..ओर कुछ जुगाड़ ढूँढिये
ये तो भारी दिक़्क़त है। एक इंवर्टर लगा लीजिए सिर्फ़ कम्प्यूटर के लिए। कॉन्फ़िगरेशन रवि रतलामी जी बता देंगे। :-)
प्रतीक जी, आपने तो दुखती रग पर हाथ रख दिया. :)
चलिए, अब आपने कह ही दिया है तो - एक्साइड आईटी 500 ट्यूबुलर बैटरी युक्त माइक्रोटेक का या कोई अच्छी कंपनी (जैसे बजाज) भी साइनवेव इनवर्टर सिर्फ कम्प्यूटर के लिए ले लें. वैसे, कम्प्यूटर (डेस्कटॉप)के बजाए लैपटॉप से कार्य करें तो आपको बिजली भी कम लगेगी और उसकी खुद की बैटरी भी होती है. यदि आप डिस्कलेस लैपटॉप ले सकें तो कुछ मॉडलों की बैटरी 8-10 घंटे चलती है. यदि डेस्कटॉप का प्रयोग करना ही है तो एलसीडी मॉनीटर प्रयोग करें.
Post a Comment