सुन मौत!तू इसतरह आ
हवाका झोंका बन,धीरेसे आ!
ज़र्रे की तरह मुझे उठा ले जा
कोई आवाज़ हो ना
पत्ता कोई बजे ना
चट्टानें लाँघ के दूर लेजा !
किसीको पता लगे ना
डाली कोई हिले ना
आ,मेरे पास आ,
एक सखी बन के आ,
थाम ले मुझे
सीनेसे लगा ले,
गोदीमे सुला दे,
थक गयी हूँ बोहोत,
मीठी सी लोरी,
गुनगुना के सुना दे!
मेरी माँ बन के आ ,
आँचल मे छुपा ले !
लेखिका:इस लेखन का बिना इजाज़त कहीं और chhapaayee के के लिए इस्तेमाल ना करे। ये कानूनन गुनाह है।
Friday, June 1, 2007
इस तरह आ..
लेबल:
hindi,
hindi blog,
original,
poem,
prose,
जिन्दगी,
दुःख,
हिंदी कविता,
हिंदी ब्लॉग,
हिंदी लेख
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


My StumbleUpon Page


1 comment:
आप से एक निवेदन,आप निराशावादी मत बनें।जीवन में उतार-चड़ाव तो आते-जाते रहते हैं।
Post a Comment